⇒मतदान सम्पन्न कराने वाले पीठासीन अधिकारियों पर लगाये गंभीर आरोप
⇒उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर पुनः मतदान कराने की मांग की
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिले की त्रिस्तरीय निर्वाचन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुंगीसापुर में ग्राम प्रधान पद हेतु सम्पन्न हुए चुनाव में ग्राम प्रधान पद पर दो प्रत्याशियों में सीधी टक्कर बतायी गई और एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। इतना ही नहीं हारे हुए प्रत्याशी ने मतदान प्रक्रिया में नियुक्त किये गये कर्मचारियों पर भी इस धांधली में सहयोग करने का आरोप लगाया है।
ग्राम पंचायत मुंगीसापुर में प्रधान पद चुनाव लड़े रोहित कुमार उर्फ भोला यादव ने बताया कि मो0 अनवार बिगत 10 वर्षों से प्रधान है। इस बार भी उसने चुनाव लड़ा। किन्तु इस बार मो0 अनवार नहीं जीत सकते थे इस लिये अनवार ने मतदान के दिन यानिकि 26 अप्रैल 2021 को खूब अराजकता करवाई और धांधली करवाते हुए उन लोगों के वोट अपने पक्ष में डलवाये जो दूसरी ग्राम पंचायतों में रह रहे हैं।
रोहित के अनुसार, लगभग दो दर्जन से अधिक वोट उन लोगों के डाले गये जो मर चुके हैं। लगभग 4 दर्जन से अधिक अपमार्जित वोट डाले गये। इसके अलावा यह भी बताया कि लगभग एक सैकड़ा ऐसे वोट डाले गये जो मुंगीसापुर के निवासी कभी नहीं रहे लेकिन वो अनवार के रिश्तेदार जरूर हैं।
रोहित के अनुसार, मो0 अनवार ने मतदान सम्पन्न कराने आये पीठासीन अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी मतदान करवाया है और धांधली करके जीत हासिल की है।रोहित कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र, जिलाधिकारी कानपुर देहात, उप जिलाधिकारी डेरापुर, मुख्य सचिव उप्र व मुख्यमन्त्री उप्र को पत्र भेजकर इस मामले की जांच करवाने व पुनः मतदान मतदान की मांग की है।
रोहित यह भी कहा है कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आमरण अनशन, भूख हड़ताल के साथ साथ आत्मदाह करने पर मजबूर होगा।