Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महापौर ने अमृत योजना के अंतर्गत निर्मित पार्को का निरीक्षण कर जानी हकीकत

महापौर ने अमृत योजना के अंतर्गत निर्मित पार्को का निरीक्षण कर जानी हकीकत

फिरोजाबाद। अमृत योजना के अंतर्गत निर्मित पार्को का मंगलवार को महापौर नूतन राठौर द्वारा निरीक्षण किया गया। मेयर ने गणेश नगर में रामकिशोर गुप्ता एवं विभव नगर स्थित ट्यूबवैल वाला पार्क (श्री निर्भय कुमार चतुर्वेदी एडवोकेट के घर के सामने) चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को पार्कों के सौन्दर्यीकरण कार्य में निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप निर्माण सामग्री का प्रयोग करते हुए अविलम्ब सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए है। साथ ही निर्माण विभाग से संबंधित अधिशासी अभियंता तथा अवर अभियंता को उक्त पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्य का प्रतिदिन नियमित रूप से अवलोकन करने के निर्देश दिए है। जिससे संबंधित ठेकेदार किसी प्रकार की घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग न कर सके। फिर भी यदि ठेकेदार किसी प्रकार की घटिया सामग्री का प्रयोग करता हुआ पाया जाए ।तो उसके विरुद्ध सुसंगत कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद विमला सिंह जादौन, श्याम सिंह यादव, अतुल पाण्डेय (प्रभारी अधिशासी अभियंता), राजेश कुमार (सहायक अभियंता), प्रवीन कुमार (अवर अभियंता), शिवांशु हरदौनिया (अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट-अमृत योजना), अभिषेक मित्तल (चंचल), रामनरेश कटारा, सुनील गुप्ता एवं बीएस चैहान आदि मौजूद रहे।