कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलपुर थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव में बालिका की हत्या के मामले में परिजनों से मुलाकात कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने व शासकीय सहायता राशि दिये जाने की बात कही। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गयी है। वहीं जिलाधिकारी व एसपी ने घटनास्थल का भी जायजा लिया और ग्रामीणों से भी मुलाकात की तथा इस घटना की निन्दा करते हुए कहा कि यह बालिका के साथ हुई यह घटना जघन्न अपराध है। इस घटना की जानकारी पाते ही पुलिस प्रशासन चैकन्ना होते हुए घटना के बावत छानबीन शुरू की गयी थी।अपर महानिदेशक पुलिस कानपुर व आईजी जोन कानपुर ने भी घटनास्थल का जायजा लेने के साथ.साथ परिजनों से मुलाकात की थी।