खैरगढ़ पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों के दो साथी भागने में हुए सफल
फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को चेकिंग के दौरान पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनके पास से चोरी की गईं 7 मोटरसाइकिल समेत मास्टर की भी बरामद हुई है। इस चाबी के जरिए यह किसी भी बाइक के लॉक को खोल लेते थे। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि आज थाना खैरगढ़ के थानाध्यक्ष संजय सिंह कलूपुरा पर चेकिंग कर रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवारों को रोकने के लिए उन्होंने हाथ दिया। बदमाशों ने बाइक की स्पीड को तेज कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर चार बदमाशों को पकड़ लिया। जबकि इनके दो साथी भागने में सफल हो गए। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह बाइक चोर हैं। उनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। तलाशी लेने पर इनके पास से मास्टर की और पेचकस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए बाइक चोरों से बाइक चोरी करने का डेमो भी लिया कि वह किस तरह बाइकों को चोरी करते हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम अमित पुत्र रामप्रकाश निवासी रैपुरा थाना कुर्रा मैनपुरी, निशांत उर्फ काली उर्फ कल्लू पुत्र बृजेश कुमार निवासी हाथवंत थाना खैरगढ़, सनी पुत्र गोवर्धन निवासी हाथवंत थाना खैरगढ़ और इन्द्रपाल सिंह पुत्र मुकट सिंह निवासी रूद्रपुर थाना ऊसराहार इटावा बताए हैं। जबकि फरार होने वाले साथियों के नाम राहुल पुत्र आशाराम निवासी हाथवंत और पप्पू पुत्र मुन्नालाल निवासी एका फिरोजाबाद बताए हैं।