Monday, April 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की बैठक

अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की बैठक

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन की रूप रेखा तैयार करने को लेकर दिए दिशा निर्देश
फिरोजाबाद। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशों मे जनपद में मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता के लिए की जाने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में वृहद रूप रेखा को तैयार करने को लेकर अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलैैैक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं स्वीप ब्रांड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया व उनके साथ लगाए गए अन्य लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद के मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता, पंजीकरण एवं सहभागिता हेतु की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा अभी से तैयार कर लंे। उन्होने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में कोई मतदाता अपने मत का प्रयोग किए बिना छूटने न पाए इसके लिए समस्त अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए आयोग की हैल्पलाइन 1950 की जानकारी एवं उसका उपयोग किया जाए। बैठक के दौरान सभी उपजिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार आदि सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।