Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवती की तलाश में आई एमपी पुलिस

युवती की तलाश में आई एमपी पुलिस

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मध्यप्रदेश पुलिस ने जिले में दस्तक देते हुये एक युवती की तलाश में कई जगह दविशें दीं। लेकिन देर सांय तक सफलता हाथ नहीं लगी। थाना दक्षिण क्षेत्र के कोटला मोहल्ला निवासी फैजान नामक युवक इन्दौर में रहकर कार्य करता था। जहाँ उसने एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती के परिजनों ने फैजान के लिए खिलाफ थाने में तहरीर दी। वहीं इन्दौर पुलिस ने जनपद में आकर युवती की तलाश में कई जगह दविशें दी लेकिन देर शाम तक सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस युवती की तलाश में डेरा डाले हुये है।