फिरोजाबाद। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को जनआधार कल्याण समिति द्वारा आर के बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटला में एक दिवसीय जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने बताया कि टीबी के मुख्य लक्षण-2 हफ्ते से ज्यादा खांसी, खांसी के साथ बलगम आना, बजन कम होना, सीने मे दर्द आदि लक्षण होने पर समय से जांच करवाये। जिला क्षयरोग अधिकारी आर. एस. अत्येन्द्र एवं जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार ने टीबी एवं निक्षय पोषण योजना से सम्बन्धित जानकारी देते हुए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 180011 6666 तथा टीबी आरोग्य साथी एप के विषय में बताया। जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए प्लास्टिक पॉलीथिन को खाली बोतल में भरकर इकोब्रिक बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर निक्की सिंह, ग्राम प्रधान अरुण कुमार, पूर्व प्रधान विनोद सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या खेमलता गुप्ता, विवेक अग्रवाल, राधा शर्मा, अमन गुप्ता, गौरव सिंह, जितेन्द्र सिंह यादव, धर्मवीर, शैलेन्द्र सिंह, बिट्टा देवी, अनिल कुमार, योगेंद्र पाल सिंह, प्रदीप त्यागी आदि मौजूद रहे।