Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घंटा चोर गैंग पकड़ा,4 दबोचे

घंटा चोर गैंग पकड़ा,4 दबोचे

हाथरस। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना हाथरस जंक्शन पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में कस्बा हाथरस जंक्शन स्थित बंगीची जंगलेश्वर मंदिर तथा जनपद के अन्य मंदिरों से घंटे चोरी करने वाले गैंग के 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी के पीतल के 11 घण्टे तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की रड, प्लास तथा एक चाकू तथा दो तमंचा 315 बोर, 4 कारतूस 315 बोर बरामद हुए है।
पुलिस कार्यालय पर आज खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल एवं सीओ सिकंद्राराऊ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गत 20 जुलाई को थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रांन्तर्गत कस्वा के बगीची जंगलेश्वर मंदिर से घंटे चोरी हो जाने पर शम्भूदयाल बाबा पुजारी की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में आज थाना हाथरस जंक्शन के कस्वा के जंगलेश्वर मंदिर में की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 4 चोरों को मय अवैध असलाह, एक चाकू तथा चोरी के पीतल के 11 घंटे एवं घटना में प्रयुक्त एक प्लास एवं दो लोहे की रड सहित गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार शातिर सज्जन थाना जलेसर जनपद एटा का टपटेन अभियुक्त भी है, जिसके विरुद्ध जनपद एटा, हाथरस के विभिन्न थानों पर लूट, चोरी जैसी संगीन धाराओ में कई अभियोग पंजीत हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शातिरों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि जनपद के विभिन्न मंदिरों पर दिन में रैकी करते थे तथा रात्रि में मौका देखकर मंदिरों से घंटे चोरी कर लेते थे तथा उन्हें इकट्ठा कर किसी कबाड़ी की दुकान पर बेच देते थे । इसी क्रम में पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि थाना सहपऊ क्षेत्र के ग्राम कोकना में स्थित जाहरवीर मंदिर से 6 जून की रात्रि को 6 घंटे चोरी किये थे, तथा थाना सादाबाद क्षेत्र के कस्बा सादाबाद क्षेत्र के जाहरवीर मंदिर से 27 मई की रात्रि को 1 घंटा चोरी किया था ।
गिरफ्तार किए गए शातिरों ने पुलिस को अपने नाम सज्जन पुत्र अक्षन निवासी आम का नगला थाना जलेसर जनपद एटा, अरमान पुत्र एहजाद निवासी नौखेल कस्वा व थाना सिकन्दराराऊ, अजीम पुत्र भुल्लन खाँ निवासी आम का नगला थाना जलेसर एटा, .एहजाद पुत्र सद्दीक निवासी मौहल्ला नौखेल कस्वा व थाना सिकन्दराराऊ बताए हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव यादव, एसओजी प्रभारी प्रमोद शर्मा, एसआई प्रदीप कुमार, नरेन्द्रपाल सिह, अमित कुमार, हे.कां. शीलेश कुमार, जवाहरलाल, सिपाही सचिन कुमार, चेतन राजौरा, जोगेन्द्र सिंह, सोनवीर सिंह, श्रीकान्त कुमार, शिव कुमार, नवनीत कुमार, विपनपाल, हरेन्द्र सिह शामिल थे।