हमीरपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने अन्य पिछड़ा वर्ग की पालिटिक्स को धार देना शुरू कर दिया है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए सपा ने अब प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू करने की मांग की है। सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील सविता ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम पत्र भेजा है। इसमें बीपी मंडल आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सात अगस्त को पार्टी मंडल दिवस के रूप में मना रही हैं। उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने मंडल कमीशन की नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था। उस 27 प्रतिशत आरक्षण में भी वर्तमान सरकार पिछड़ों की अनदेखी कर रही है।वर्तमान सरकार द्वारा संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिससे पिछड़े, दलित,आदिवासी, अल्पसंख्यक औऱ महिलाओं के साथ शोषण व अत्याचार चरम पर है कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित भेजे ज्ञापन में मंडल कमीशन की सभी सिफारिशें लागू करते हुए जातीय जनगणना कराये जाने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष इदरीश खान,वरिष्ठ सपा नेता नीरज कश्यप, भरत श्रीवास,हसन खान (गोलू) आमिर खान, संजय प्रजापति, अनार सिंह यादव, शैलेंद्र निषाद, संदीप वर्मा, पूरन कुशवाहा, अरविंद राजपूत सहित आधा सैकड़ा कार्यकर्ता मौजूद रहे।