Sunday, April 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसएसपी ने थाना नसीरपुर का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

एसएसपी ने थाना नसीरपुर का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शनिवार को थाना नसीरपुर का वार्षिक निरीक्षण गया। इस दौरान रजिस्टर को चौक कर समस्याओ के गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध निस्तारण करने के लिये संबंधित को दिशा निर्देश दिए।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने थाना नसीरपुर पहुंच वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा थाना नसीरपुर पर सलामी ग्रहण कर, थाना कार्यालय, हवालात, शस्त्रागार, बैरिक, भोजनालय एवं अपराध सम्बन्धी रजिस्टरों को विधिवत चौक किया गया। साथ ही कार्यालय के अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों को चौक करते हुये सभी रजिस्टरों के उचित रखरखाव एवं अद्याविधिक किये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात एसएसपी द्वारा महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर थाने पर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता (पीडित) के साथ मधुर व्यवहार करने तथा जनसुवाई रजिस्टर को चौक कर समस्याओं के गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।