Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » PRV 0440 ने बचाई गर्भवती महिला की जान

PRV 0440 ने बचाई गर्भवती महिला की जान

कानपुर दक्षिण। आपसी झगडे के बाद पत्नी ने खुद कों कमरे बंद करके आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकें बाद पति ने डायल 112 के कंट्रोल नम्बर पर फोन करके सुचना दी। मौके पर पहुंची पीआर वी 0440 ने गेट तोड़ कर महिला को बदहवाश हालत मे निकाल कर निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया।
नौबस्ता निवासी शमीम ने बताया की उसकी पत्नी तीन माह की गर्भवती है। किसी कारण नाराज होकर आत्महत्या की धमकी देकर उसने खुद को कमरे बंद कर लिया हैं। लगभग एक घंटे से आवाज देने पर भी कोई आहट नही हो रही है। किसी अनहोनी के डर से कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी। जहॉ मौके पर पहुंची पी आर वी 0440 के एसआई भोले बाबू पाठक, सिपाही अनुराग शुक्ला, आशीष और महिला सिपाही अर्चना ने पहले गेट खुलवाने का प्रयास किया। जब गेट न खुला तो गेट तोडकर महिला को बाहर निकाल कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहॉ अब उसकी स्थिती सामान्य हैं।
कमिश्रनर असीम अरुण ने टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की है।
वही पी आर वी द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिये कमिश्रनर असीम अरुण ने पी आर वी की टीम को प्रशस्तिी पत्र देने की घोषणा की है।
पूर्व में भी पी आर वी 440की टीम ने बचाई है लोगो की जान
इससे पहले भी पीआरवी 440 की टीम ने लोगो की जान बचाई है। और खुद का व विभाग का नाम रोशन किया है। 7 जुलाई 2021 थाना नौबस्ता मे एक युवक ने नशे की टेबलेट खाकर घर मे आग लगाई थी व दूसरा मामला घरेलू कलह से परेशान युवक ने हाथ मे डाई लेकर बाहर भाग गया था। जिसके बाद उसकी अबोध बच्ची ने कंट्रोलरूम नम्बर पर सूचना थी। जिसके बाद कढ़ी मशक्कत के बाद पी आर वी द्वारा पीडित युवक को खोज कर उसे समझाबुझा कर उसे उसके घर छोड दिया था जिसके बाद इन दोनो सराहनीय कार्य के लिये 112 एडीजी द्वारा व कानपुर कमिश्रनर असीम अरुण द्वारा सम्मानित किये गये थे।