Sunday, April 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » BJP से लखनऊ के जिला प्रभारी बनाए गए क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष

BJP से लखनऊ के जिला प्रभारी बनाए गए क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। भारतीय जनता पार्टी से जनपद लखनऊ के जिला प्रभारी बनाए गए पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल।पद मिलने के बाद ग्रह जनपद रायबरेली पहुंचने पर अभिलाष चंद्र कौशल का भाजपा जनपदीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।लखनऊ से भाजपा कार्यालय रायबरेली आते समय मार्ग में कई जगह भव्य स्वागत किया गया। कार्यालय पहुंचने पर अभिलाष चंद्र कौशल का पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष राधेश्याम सोनी ने स्वागत में 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जनपदीय पदाधिकारी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई।अभिलाष चंद कौशल सभी जगह गाड़ी से उतर कर लोगों का अभिनन्दन और स्वागत स्वीकार करते रहे।कार्यालय पहुंचने पर क्षेत्रीय मंत्री व लखनऊ जिला प्रभारी अभिलाष चंद्र कौशल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने एक छोटे से कार्यकर्ता पर जो जिम्मेदारी का पदभार सौंपा है उसे वह पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाऊंगा और जनपद लखनऊ की सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहराने के लिए दिन रात मेहनत करूंगा। कार्यक्रम में राजेंद्र गुप्ता, बिंदादीन मौर्य, प्रकाश चौरसिया, प्रखर चौरसिया, सुजीत सोनी, राजेंद्र यादव, राजू यादव, किरण गुप्ता, परमेश पटेल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।