Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गौशाला निर्माण केवल कागजों पर, घूम रहे आवारा बेजुबान जानवर

गौशाला निर्माण केवल कागजों पर, घूम रहे आवारा बेजुबान जानवर

सलोन/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। सपा नेता द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को 2022 में समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में सहयोग करने की अपील जारी है। इसी क्रम में विधानसभा सलोन के अंतर्गत विकासखंड सलोन के ग्रामसभा बैरमपुर में ग्रामीणों के मध्य चौपाल लगाकर सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतराम पासी द्वारा किसानों, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों की समस्याएं सुनी गई। सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार आवारा पशुओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है, जिससे जानवर किसानों के खेतों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे किसान बेहद परेशान है। गौशालाओं की स्थापना तो करा दिया गया परंतु जानवर आज भी खेतों या सड़कों पर ही नजर आ रहे हैं। इस जटिल समस्या का स्थाई समाधान निकाल पाने में प्रदेश सरकार असफल साबित हुई है। गौशालाओं में न तो चारा है, न पानी है बेजुबान जानवर भूख व प्यास से दम तोड़ रहे हैं। सरकार का जानवरों से प्रेम मात्र दिखावा भर है। जनसंपर्क के दौरान सपा नेता दिलीप ओझा, पूर्व प्रधान संतलाल पटेल, क्षेत्र पंचायत सदस्य संगम लाल, सभासद इसरार हैदर रानू, जगमोहन पटेल, दर्शन लाल सरोज, रामकुमार पटेल, लाखन पासी, लाल जी गौड़, राम सजीवन पासी, गजाधर वर्मा, शिव बहादुर पटेल, रामानंद, धीरज, मोहित, साजिद, सुरेश, सुनील पासी, पुत्ती लाल पटेल आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।