कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनता के कल्याण हेतु चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने इस बात पर हर्ष प्रकट किया कि अब तक जिले में 5 लाख 78 हजार से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी हमें करीब इतना ही वैक्सीनेशन और करना है, जरूरी है इसके लिए हम एक कारगर रणनीति का कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सोमवार को वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत करीब 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगायी जायेगी। इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी ड0 एके सिंह को निर्देशित किया कि 275 लोगों की एक टीम तैयार करें, इनके लिए पूरी रणनीति बना ले, जिससे इस अभियान की सफलता सुनिश्चित हो सके। इस मौसम में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने जिला मलेरिया अधिकारी डा0 मारूती दीक्षित को निर्देशित किया कि डेंगू से बचाव के लिए लगातार दवाओं का छिड़काव जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कराते रहे, साथ ही इसकी जागरूकता के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार प्रसार अवश्य करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए निगरानी समिति की मदद भी ली जा सकती है, उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हर जगह हर कस्बे में साफ सफाई अवश्य कराते रहे। कल से शुरू हो रहे प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के सफलता हेतु अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी माताओं का रजिस्टेªशन करायें, जिससे इन्हें लाभ प्राप्त हो सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अपूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रों को शीघ्र पूरा करें, जिससे महिलाऐं इससे लाभ उठा सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 एके सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।