फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगला करन सिंह बाजार समिति की एक बैठक राधास्वामी ज्वैलर्स के प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर नूतन राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, श्रीनिवास शर्मा उपाध्यक्ष, व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, प्रांतीय मंत्री मदन लाल वर्मा मौजूद रहे। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों द्वारा लगातार कोटला चुंगी चौराहा पर ऑटो स्टैंड की मांग निरंतर की जा रही थी। लेकिन अभी तक ऑटो स्टेंड नही बनाया गया। उन्होंने महापौर से जल्द ही व्यापारियों की समस्या समाधान किये जाने की मांग की है। कार्यक्रम में महापौर नूतन राठौर ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही नगर आयुक्त के साथ बैठकर ऑटो स्टैंड बनाने का कार्य शुभारंभ किया जाएगा। बैठक में ऑटो स्टैंड की मांग पूरी होती देख व्यापारियों द्वारा सामूहिक रूप से तालियां बजाकर महापौर का स्वागत किया। बैठक का संचालन राम बाबू झा ने किया। बैठक में बिलाल कुरेशी महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा, अनिल गुप्ता, अमीना, सुफियान कुरैशी, शिवम सिंह, ठाकुर सुभाष यादव, राकेश बाबू शर्मा, सोमवीर सिंह राजपूत, शांति स्वरूप, अनिल जैन, परसराम लालवानी, राजपाल यादव, मनोज कटारिया, अजीत उपाध्याय, नीरज गुप्ता, अतुल कुमार, प्रशांत अग्रवाल, जीतू कुशवाह, मनोज चंद्रा, मनोज अरोड़ा, विवेक गुप्ता, विमल यादव आदि मौजूद रहे।