कानपुर देहात। भारत सरकार द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह 01 से 30 सिम्बर 2021 तक का आयोजन पोषण सम्बन्धित विभागों के कन्वर्जेन्स के सहायोग से पूर्व की भॉति इस वर्ष भी किया जा रहा है। शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में आज कलेक्ट्रेट प्रांगण से जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा रैली को झण्डी दिखाकर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड अकबरपुर के ‘‘अतिकुपोषित बच्चे अगम, इकरा, शौर्य एवं रिषभ को शहजन का पौधा दिया गया तथा दवा किट का वितरण किया गया।राष्ट्रीय पोषण माह 2021 हेतु चार बेसिक थीम निर्धारित की गयी जो निम्नवत्- प्रथम सप्ताह- सरकारी स्कूलों, आवासीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायत की अतिरिक्त भूमि पोषणवाटिका की स्थापना हेतु पौधरोपण अभियान। द्वितीय सप्ताह- योगा एवं आयुष (बच्चों, किशोरी बालिकाओं तथा गर्भवती महिलाओं को केन्द्रित करते हुए योगा सत्रों का आयोजन। तृतीय सप्ताहः पोषण सम्बन्धी प्रचार प्रसार सामग्री, अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण। चतुर्थ सप्ताहः- सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन हेतु अभियान।
उक्त बेसिक थीम पर आधारित कार्ययोजना को जिलाधिकारी द्वारा समस्त कन्वर्जेन्स विभागों को इस निर्देश के साथ प्रेषित की गयी है कि कार्ययोजना के अनुसार गतिविधियों का आयोजन कर राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाये।पोषण माह के अन्तर्गत सभी कंन्वर्जेन्स विभाग-बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग (मनरेगा), पूर्ति विीााग के द्वारा पोषण माह से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियॉ जिसमें कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन तथा संदर्भन कर पोषण से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जाएगी तथा प्राथमिक विद्यालयों में वृक्षारोपण कर पोषण वाटिका लगायी जाएगी। समस्त कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा माह सितम्बर 2021 में आयोजित प्रतिदिन की आयोजित की गयी गतिविधियों की पोषण माह की बेवसाइट पोषण अभियान पर ऑनलाइन फीडिंग भी की जाएगी। राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर समस्त कन्वर्जेन्स विभागों के अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी समर बहादुर एवं कुॅ धर्मेन्द्र कुमार, मुख्य सेविका पुष्पा एवं अरूणा सहित मण्डल कोर्डिनेटर आशीष शुक्ला, लाईव एण्ड थ्राइव संस्था जिला कोर्डिनेअर मनोज कुमार मिश्रा आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रही।