निर्माणाधीन टोल प्लाजा पर खड़े अनगिनत ओवरलोड वाहन, कई महीनों से चल रहे निर्माण का कोई निश्चित लक्ष्य नहीं
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। प्रयागराज- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब आवागमन करने वालों की गति पर एक और ब्रेक लगने वाला है वर्तमान में चल रहे नेशनल हाईवे पर चडरई चौराहा के निकट बन रहे निर्माणाधीन टोल प्लाजा पर एक बार फिर से गुजरने वाली गाड़ियों को शुल्क देना होगा। बताते चलें कि इस टोल प्लाजा के निर्माण के बाद प्रयागराज से लखनऊ जाने पर अब लोगों को तीन जगह टोल टैक्स देना पड़ेगा। अभी तक प्रयागराज से लखनऊ तक का मार्ग ठीक तरीके से सुगम भी नहीं हुआ था कि सरकार द्वारा एक और टोल प्लाजा का निर्माण कार्य चालू हो गया है पिछले पांच, छः महीनों से चलता हुआ यह निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन है और निर्माणाधीन के दौरान आवागमन करने वाले वाहनों को टोल प्लाजा के दोनो किनारे एक पगडंडी से होकर टोल प्लाजा को पार करना पड़ रहा है। इस टोल प्लाजा के नजदीक अनगिनत ओवरलोड भारी वाहन मुख्य राजमार्ग को घेरकर खड़े रहते हैं जिनकी वजह से मुख्य राजमार्ग पर आवागमन तो प्रभावित होता ही है उसके साथ ही रात के समय टोल प्लाजा के नजदीक कोई मरकरी लाइट की व्यवस्था ना होने से उस जगह का रास्ता डरावना सा बना रहता है रात के समय इस टोल प्लाजा पर अनेकों भारी वाहन के साथ-साथ कुछ अनजान लोग भी घूमते रहते हैं अंधेरे की वजह से टोल प्लाजा के नजदीक का मार्ग डरावना और भयावह है। चरणई चौराहे के पास बन रहे टोल प्लाजा के गुणवत्ता हीन निर्माण को लेकर पहले भी विभागीय अधिकारियों को आगाह किया जा चुका है लेकिन अधिकारी हैं कि मानते ही नहीं। ऊंचाहार से रायबरेली के बीच बन रहे इस टोल प्लाजा से स्थानीय लोग और स्थानीय ट्रांसपोर्ट(वाहन) मालिक परेशान भी हैं। यदि कोई जिले के आरटीओ कार्य हेतु या अपने वाहनों को मेंटेनेंस कार्य हेतु भी सर्विस सेंटर तक ले जाएगा तो उन्हें अब इस टोल प्लाजा का अतिरिक्त खर्च देना पड़ेगा। सवाल यह है कि क्या स्थानीय होने के बाद भी इन वाहन मालिकों को टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा। वहीं नियमित जिले में अन्य कार्य के लिए आने वाले स्थानीय लोगों को क्या कोई छूट मिलेगी या फिर केवल सरकार द्वारा इस टोल प्लाजा पर वसूली ही होगी। स्थानीय लोगों का और राजमार्ग पर चलने वाले लोगों का कहना है कि प्रयागराज से लखनऊ तक राजमार्ग का सड़क निर्माण अभी अधूरा और गड्ढों से भरा पड़ा है फिर भी इस राजमार्ग पर वसूली के लिए एक और टोल प्लाजा का निर्माण हो रहा है। वहीं जब टोल प्लाजा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तो उन्होंने बताया कि कंस्ट्रक्शन वर्क अभी अधूरा है उसके साथ ही आईटी का कार्य भी प्रगति पर है। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि टोल प्लाजा के निर्माण कार्य के लिए हमें अभी तक कोई निश्चित लक्ष्य नहीं दिया गया है।इस समय कार्य धीमी गति से भी चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों का नंबर देने के लिए झिझक रहे थे कर्मचारी।