ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता| तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर ऐहारी गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को तहसील में हंगामा किया।कोटेदार के चयन में अनियमितता आरोप लगाकर नारेबाजी की।एसडीएम को दिये शिकायती पत्र में दोबारा कोटेदार का चयन कराने की मांग की है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को गांव में कोटेदार का चयन होना था।जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी की अध्यक्षता में वोटिंग होनी थी।लेकिन पंचायत अधिकारी के प्रति गांव वालों में अविश्वास पैदा हो गया और सैकड़ों ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंच गये।ग्रामीणों ने तहसील में हंगामा शुरू कर दिया।वीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण वेद प्रकाश,विजय त्रिपाठी, बल्देव, मुस्कान, सुनीता सिंह,अखिलेश कुमार,चंदन सिंह व सतीश दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने गांव वालों को कोटेदार का चयन करने के लिए बुलाया था।लेकिन बिना वोटिंग कराये ही गांव वालों के रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवा लिए और कोटेदार का चयन हो जाने की बात कही है।उसने अपने चहेते को लाभ देने के लिए एक स्वयं सहायता समूह को कोटे का आवंटन कर दिया है।ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत पत्र देकर दोबारा कोटेदार का चयन कराने की मांग की है।इस बाबत एसडीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है।जांच कराई जा रही है।