Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़कों को गढ्ढामुक्त करायें अधिकारी, अन्यथा होगी कार्यवाही: जिलाधिकारी

सड़कों को गढ्ढामुक्त करायें अधिकारी, अन्यथा होगी कार्यवाही: जिलाधिकारी

कानपुर देहात।  जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सड़कों को गढ्ढामुक्त करने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वप्रथम इटावा से चकेरी एनएच को देख रहे उमेश मिश्रा ने बताया कि मुंगीसापुर में 500 मीटर व रनियां में सड़क के दोनो तरह 3-3 किलोमीटर में गिट्टी पड़ी हुई है तथा वहां पर राहगीरों के जानकारी हेतु दुर्घटना ग्रस्त सम्बन्धी साइन बोर्ड (कैशन) नही लगाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 25 सितम्बर तक सड़क को ठीक करायें तथा वहां पर साइनबोर्ड भी लाये, जिससे कि लोगों को पता रहे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। वहीं बारा से झांसी एनएच की रोड देख रहे गणेश को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 25 सितम्बर तक एनएच में जहां कही मरम्मत योग्य है उनको ठीक करा कर अवगत कराये। वहीं आरइएस द्वारा बताया गया कि 22 सड़के है जो 25 किलोमीटर है तथा जिला पंचायत को हैण्डओवर कर दी है, एवं गढ्ढामुक्त सड़क की सूचना शून्य देने पर जिलाधिकारी ने सड़कों की जांच कराने के निर्देश दिये तथा आरइएस के अभियंता का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये। वहीं जिला पंचायत की सड़कों की जानकारी देते हुए जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि हमारी 85 सड़क मार्ग है, जिसमें से 38 गढ्ढामुक्त है, 42 निर्माणाधीन है, तथा 4 सड़कें अभी गढ्ढामुक्त होनी है, इस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र गढ्ढामुक्त कराये जाने के निर्देश दिये। वहीं नगरीय निकाय के द्वारा 10.48 किमी की सड़क में कोई कार्यवाही न करने पर जिलाधिकारी ने संबंधी अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि शीघ्र ही टेण्डर कर कार्य प्रारंभ कराये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शीश कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।