Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  पीड़ित अधिवक्ता ने चौकी इंचार्ज पर लगाया मिलीभगत का आरोप

 पीड़ित अधिवक्ता ने चौकी इंचार्ज पर लगाया मिलीभगत का आरोप

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना केगुजैनी चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद पर चौकी क्षेत्र निवासी अधिवक्ता ने मारपीट केआरोपियों को बचाने और उनका पक्ष लेनें का आरोप लगा प्रशासन के उच्चाधिकारीयो से विवेचक बदलने की गुहार लगाई। पीड़ित अधिवक्ता  ने बताया की कुछ दिन पहले क्षेत्र के निवासी सपा नेता राजकुमार चौहान,सहित कथित नेता अरुण शर्मा गोरा चौहान,छंगा और 4 अन्य लोगो ने मारपीट की थी। जिसकी शिकायत बर्रा थाने मे की गई थी। जिसकी जॉच करने गुजैनी चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद मौके पर पहुंचे। तो पीड़िता ने चौकी इंचार्ज से आरोपियों की पहचान कराते हुये पकड़ने को कहा तो चौकी इंचार्ज ने कहा की अब तुम्हारे कहने पर हम चलेंगे तो वहॉ खड़े आरोपियों संग अन्य लोग हंसने लगे। जिससे पीड़ित अधिवक्ता को काफी अपमान महसूस हुआ। जिसके बाद पीड़िता ने डी सी पी साउथ रावीना त्यागी के पास जाकर विवेचक बदलने को कहा पर किसी ने नही सुनी।जिसके चलते आरोपी अभी तक फरार चल रहा हैं। इसी कारण आज पीड़िता के साथ क्षेत्र की ड़ॉक्टर सुषमा,सीमा त्रिपाठी,मनीषा मिश्रा,प्रतिमा गुप्ता,अनुराधा,संजीव चौहान आदि लोग एसड़ीएम व डीएम आफिस पहुंच न्याय की गंहार लगाई। वही पीड़िता ने बताया की आरोपी पर मु0संख्या 698/21 धारा 307,354,147,148,427,506 लिखा है। इसके बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे है।