हाथरस। हाथरस में अजगर ने किया खेत में बच्चे पर हमला, परिजन ले गए अस्पताल, अजगर देख ग्रामीण हुए भयभीत, मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा।
आपको बता दे कि हाथरस के सादाबाद क्षेत्र के गाँव सलेमपुर में उस समय हड़कम्प मच गया। जब धान के खेत में काम कर रहे बालक पर अचानक निकले अजगर ने हमला कर दिया। अजगर के हमला करते ही बालक की निकली चीख पुकार को सुन पास में मौजूद परिजन और आसपास खेतो में काम कर रहे काफी लोग मौके पर आ गए और बच्चे को अजगर से बचाया और तत्काल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पहुंचाया गया। वहीं ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर अपने साथ ले गई तब ग्रामीणों ने चैन की सांस ली।