कानपुर। लखीमपुर खीरी कांड में भाजपाइयों व किसानों के टकराव के दौरान कई किसानों की मौत के विरोध में पार्षद अर्पित यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आज कानपुर के बर्रा स्थित सचान चौराहे पर किसानों के समर्थन में सैकड़ों सपा के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। जिससे चलते सपा के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी सरकार बताते हुए जमकर नारेबाजी की। वही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का पुतला भी दहन किया। पुतला दहन करते वक्त पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो खींचातानी शुरू हो गई। प्रदर्शनकारियों को स्थानीय पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ताओं ने हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया । वह लोग किसी भी हालत में मानने को तैयार नहीं हुए। पुलिस ने खींच कर वाहनों में डालना शुरू कर दिया और सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन भेज दिया गया।
Home » मुख्य समाचार » लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, कई हिरासत में