सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 03 अक्टूबर2021 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ ननकू पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी ग्राम मुडकटिया मजरे पाल्हीपुर,थाना सलोन रायबरेली को कुल 1200 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के दुबहन मोड़ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 382/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक त्रियुगी नारायण मिश्रा,दिलीप पासवान,मुख्य आरक्षी योगेन्द्र सिंह और आरक्षी अनुज शाक्य,थाना सलोन,रायबरेली।