Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकारों ने सौंपा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

पत्रकारों ने सौंपा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

सरकार मृतक पत्रकार के परिवारजनों को एक करोड़ रुपये देः संतोष गुप्ता

रसूलाबाद, कानपुर देहात । लखीमपुर खीरी में हिंसक झड़प में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप की मौत पर पत्रकार संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता के नेतृत्व में मोर्चा के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अंजू बर्मा उपजिलाधिकारी रसूलाबाद के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन भेज मृतक पत्रकार के परिवारजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के साथ पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मृतक पत्रकार के साथ आर्थिक मदद देने में भेदभाव कर रही है जिसका पत्रकार संघर्ष मोर्चा विरोध करेगा, उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार ने यदि शीघ्र मृतक पत्रकार के परिवारजनों को आर्थिक सहायता नहीं दी, तो पत्रकार संघर्ष मोर्चा आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगा ।ज्ञापन देने वालों में पत्रकार संघर्ष मोर्चा के पत्रकारों में मशरूफ नवाज, राहुल राजपूत, मान्यता प्राप्त पत्रकार हरिश्चंद्र राजकुमार तिवारी, नीरज शुक्ला, योगेंद्र यादव, सीबू, विशाल सिंह, रजनीश कुमार आदि थे ।