रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को एक विशेष चेकिंग अभियान चलाकर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थाना अध्यक्ष/चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ संपूर्ण दंगा नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित होकर अपने अपने क्षेत्र के बॉर्डर,रेलवे स्टेशन,बस अड्डा,टोल प्लाजा व अन्य चिन्हित स्थानों पर पैदल गश्त तथा बैरियर/पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु एवं वाहनों की सघन चेकिंग की गई।इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों तथा संदिग्धों की सघनता से जांच की। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि किसी भी लावारिस चीज को हाथ न लगाए और किसी भी लावारिस चीज के मिलने पर तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दें।