Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरा मशीन की चपेट में आकर श्रमिक की मौत

आरा मशीन की चपेट में आकर श्रमिक की मौत

डीह/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।डीह बाजार में लकड़ी चीर रहे एक मज़दूर की अचानक आरामशीन की चपेट मेंं आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बाजार में फरियाद अली की आरामशीन है।जिस पर लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार फर्नीचर,खिड़की.दरवाजे और अन्य घरेलू उपयोग के लिए लकड़ी कटवाते हैं। आरा मशीन पर गुरु प्रसाद बढ़ई निवासी पूरे उपाध्याय मजरे डीह,मिस्त्री का काम करता है।बीते दिन वह मशीन पर लकड़ी चीर रहा था कि अचानक तभी मशीन की चपेट में आकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के बेटे रामाधार,राम कुमार,शिव कुमार,राजू और अजय कुमार मौके पर पहुँचे और थाने को सूचना दिये बिना लाश को घर उठा ले गए।परिवार के मुखिया की ऐसी असामयिक मृत्यु से पूरा परिवार सदमे में है।