ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के पूरे रूप मजरे कंदरावा गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।जिसमें एक पक्ष से तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।परिजनों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।कोतवाली में मामले की शिकायत की गई है। बताया जा रहा है कि गांव निवासी कंधई लाल से राधेश्याम का काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। आरोप है कि शनिवार की सुबह राधेश्याम के परिवारीजन हाथों में लाठी डंडे लेकर गाली गलौज करते हुए कन्धई लाल के घर आ गए और मारपीट शुरू कर दी।जिसमें कंधईलाल की मां रामदुलारी,भाभी शिवमोहनी व पत्नी पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई।परिजनों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के. शर्मा ने बताया कि मारपीट में घायल तीन लोग सीएचसी आए थे,जिनका इलाज किया गया है।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।