Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजनों के UID कार्ड बनाये जाने में न हो लापरवाही: DM

दिव्यांगजनों के UID कार्ड बनाये जाने में न हो लापरवाही: DM

गौशालाओं में प्रत्येक दशा में गौवंशों को उलपब्ध कराया जाये हरा चारा: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई, इस बैठक मे सर्वप्रथम दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने की समीक्षा करते हुए जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र 18945 हैं, जिनमें 6972 दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बन गए हैं तथा 9475 दिव्यांगजनों का अब तक ऑनलाइन किया जा चुका है, इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक तहसील, ब्लॉक, नगर निकाय, स्वास्थ्य विभाग कम से कम 25-25 यूडीआईडी कार्ड बनाएंगे तथा आज का लक्ष्य 500 यूडीआईडी कार्ड बनाने का है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही ई-श्रम की समीक्षा करते हुए सहायक श्रमायुक्त अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद के कर्मकार, श्रमिक का ई-श्रम कार्ड बनाए जाना है, जिसमें जनपद मे अब तक 35586 लोगों का ई-श्रम कार्ड बन गये है तथा रविवार को 1532 लोगों का ई-श्रम कार्ड बनाया गया है तथा जनपद का लक्ष्य करीब 10 लाख से अधिक है। इस पर जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें लगकर प्रत्येक संबंधित विभाग हेतु एक कार्य योजना बना ले तथा प्रत्येक दिवस ज्यादा से ज्यादा ई-श्रम कार्ड बनाए जाए जिससे कि लक्ष्य की प्राप्ति समय से की जा सके, इसमें लापरवाही न की जाए। वहीं जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी डा0 देवकी नन्दन लावनियां को निर्देशित किया कि जनपद के सभी गौशालाओं में हरा चारा अवश्य उपलब्ध कराया जाये इसके लिए एक फार्मेट बना ले तथा प्रत्येक दिन की सूचना सभी खण्ड विकास अधिकारियों, नगर निकायों से प्राप्त करें, इसमें जो लापरवाही करता पाया जाये तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।