हरचंदपुर/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा थाना हरचंदपुर का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।साथ ही कार्यालय के अभिलेखों के रखरखाव व आगन्तुक रजिस्टर एवं कोविड-19 हेल्प डेस्क,हवालात,मालखाना आदि का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के इसी क्रम में निर्माणाधीन बैरक,विवेचक कक्ष,शस्त्रागार,आगंतुक कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए उनको सुव्यवस्थित और साफ सफाई से रखने हेतु निर्देशित किया गया।इस दौरान परिसर की व्यवस्था में पाई गई कमियों को संबंधित कर्मचारी को सुधार के लिए हिदायत भी दी गई। इसके बाद थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे,अभिलेखों,शस्त्रों आदि की भी समीक्षा की गई।आगामी त्यौहार के मद्देनजर सतर्कता बरतते हुए उन्हें सकुशल संपन्न कराने हेतु अ.पु. अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।स्थानीय थाने पर ही सैनिकों के साथ मीटिंग करते हुए कर्मचारियों की भी समस्या से अवगत होकर उसके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को कहा गया। इसी दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में उपस्थित प्रभारी निरीक्षक,उप निरीक्षक,विवेचकों से विवेचनाओ के संबंध में पूछताछ की गई तथा उन्हें निष्पक्षता पूर्वक त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।कोतवाली प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा हरचंदपुर थाने का आज अर्द्धवार्षिकी निरीक्षण किया गया।उपरोक्त कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र की कानूनी व्यवस्था को और मजबूत बनाना था।इसके बावजूद भी समय-समय पर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक का कुशल नेतृत्व हम सभी को मिलता रहता है।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी महाराजगंज,कोतवाली प्रभारी हरचंदपुर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।