हाथरस। अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा के उपरांत दो दिवसीय अग्रसेन मेला सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल आगरा रोड पर आयोजित किया गया। जिसमें दोनों दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं व सम्मान समारोह के कायर्क्रमों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के गेम्स तथा खाने-पीने के स्टालों का लुफ्त लिया।
दूसरे दिन महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कायर्क्रम का शुभारंभ करके प्रतियोगिताओं के उपरांत सम्मान समारोह से पूवर् सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल की 47 छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक अद्भुत डांडिया नृत्य की झांकी का प्रदशर्न किया गया। इसी दौरान महाराजाअग्रसेन की प्रतिमा के आगे रंगोली बनाकर के दीपदान कर कायर्क्रम को और भी ज्यादा भव्य व आकषर्क डांडिया नृत्य की झांकी से पूरा पंडाल मेला प्रांगण तालियों की गूंज से गूंज उठा। सभी लोग इस आकषर्क और भव्य झांकी का अवलोकन करते नहीं थक रहे थे। वाकई इस बार मेले में अद्भुत डांडिया नृत्य धूम के उपरांत श्री अग्रवाल महिला सभा द्वारा लगभग डेढ़ घंटे का सांस्तिक प्रोग्राम व अलग-अलग तरह की थीमो के माध्यम से पूरे समाज को कन्या भू्रण के संबंध में संदेश को देख कर के पूरा पंडाल भाव विभोर हो गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि दिनेशचंद्र सेकसरिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव अग्रवाल पूवर् मेयर प्रत्याशी अलीगढ़, दिलीप कुमार पोद्दार एडवोकेट, दिनेशचंद अग्रवाल सीमेंट वाले व मनीष अग्रवाल डीपीएम नगर पालिका परिषद द्वारा विशिष्ट सम्मानों में सवोर्च्च सम्मान रामबिहारी अग्रवाल रंग वालों को अग्रश्री से अलंत किया गया तथा मनोज अग्रवाल राया वालों को अग्रकुल गौरव से, गिरार्ज किशोर अग्रवाल जीके कटेज वालों को अग्रकुल भूषण से, विशाल अग्रवाल शिवम मसालों वालों को अग्र उद्योगपति, ड. दिव्या अग्रवाल को अग्र चिकित्सक से, डली अग्रवाल अग्र शिक्षिका तथा मनोज कुमार अग्रवाल एडवोकेट को अग्र अधिवक्ता तथा ष्ण गोपाल अग्रवाल को विशिष्ट कायर्कतार् के रूप में सम्मानित किया गया।
दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों में, सामान्य ज्ञान जूनियर में प्रथम मोहनी अग्रवाल पुत्री संजीव अग्रवाल, द्वितीय अंशिका अग्रवाल पुत्री विजय कुमार अग्रवाल, तृतीय परी अग्रवाल पुत्री संतोष अग्रवाल, सामान्य ज्ञान सीनियर वगर् में प्रथम इशिका बंसल पुत्री धमेंर्द्र बंसल, द्वितीय पाथर् गोयल पुत्र निहार गोयल, तृतीय गौरांग अग्रवाल पुत्र मनोज अग्रवाल, मेहंदी प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम शगुन अग्रवाल पुत्री कपिल अग्रवाल, द्वितीय पायल अग्रवाल पुत्री योगेंद्र अग्रवाल, तृतीय सोनाक्षी अग्रवाल पुत्री संतोष अग्रवाल, मेहंदी सीनियर प्रतियोगिता में प्रथम काजल अग्रवाल पुत्री हरी बाबू, द्वितीय निकिता अग्रवाल पुत्री संजय अग्रवाल, तृतीय उपासना अग्रवाल पुत्री शुभम अग्रवाल, बाल ष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम सानवी अग्रवाल पुत्र अंकुर अग्रवाल, द्वितीय शिवांश अग्रवाल पुत्र अपिर्त अग्रवाल, तृतीय में जाग्रत गगर् पुत्र तुषार अग्रवाल, सिंगिंग स्टार प्रतियोगिता में प्रथम हषर् अग्रवाल, द्वितीय मंजरी गगर् पुत्री केशव किशोर अग्रवाल, तृतीय तानिया अग्रवाल पुत्री अशोक कुमार अग्रवाल, डांस किड्स प्रतियोगिता में प्रथम प्रशांत अग्रवाल पुत्र अनुपम सिंघल, द्वितीय आहिस्ता गोयल पुत्री अमित गोयल, तृतीय लक्ष्य अग्रवाल पुत्र मयंक अग्रवाल, डांस जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम तानिया अग्रवाल पुत्री मनोज अग्रवाल, द्वितीय नवनीत अग्रवाल पुत्र श्याम मोहन अग्रवाल, तृतीय स्नेहा अग्रवाल पुत्री संजय अग्रवाल रहीं।
रंगोली सीनियर प्रतियोगिता में प्रथम काजल अग्रवाल पुत्री हरीबाबू अग्रवाल, द्वितीय अंकिता अग्रवाल पत्नी पंकज अग्रवाल, तृतीय कविता अग्रवाल पत्नी वरुण अग्रवाल, रंगोली जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम पायल अग्रवाल पुत्री योगेंद्र अग्रवाल, द्वितीय योगिता अग्रवाल पुत्री पवन अग्रवाल, तृतीय गुन अग्रवाल पुत्री जितेंद्र बंसल, म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम अनुराधा अग्रवाल पत्नी पवन कुमार अग्रवाल, द्वितीय वंशिका सिंघल पुत्री दिनेश सिंघल, तृतीय कल्पना मित्तल पत्नी संदीप मित्तल, फैंसी ड्रेस जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम नमन गगर् पुत्र संदीप गगर्, द्वितीय मानव अग्रवाल पुत्र वरुण अग्रवाल, तृतीय आविनिका पुत्र अमित कुमार बंसल, फैंसी ड्रेस सीनियर प्रतियोगिता में प्रथम अनंत मित्तल, द्वितीय काव्या अग्रवाल पुत्री रवि प्रकाश अग्रवाल, तृतीय चेरी अग्रवाल पुत्री मोहित गगर् विजेता घोषित किए गए।
सभी प्रतियोगियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष रितु सिंघल तथा युवा मंडल अग्रवाल मेडिकल स्टोर के अध्यक्ष को भी सम्मानित किया गया। धन संग्रह समिति में सुरेशचंद अग्रवाल ठेकेदार, मनीष कुमार अग्रवाल पीपा, राहुल अग्रवाल, मुकेश जालान, राम कुमार सिंघल, गोविंदशरण अग्रवाल, संजय टालीवाल, मोहनलाल सिंघल बैग वाले, गिरार्ज किशोर आजाद, विक्रम अग्रवाल, गौरव अग्रवाल रिंकू, गौरव अग्रवाल बबी, कपिल अग्रवाल दाल वाले आदि को सम्मानित किया गया तथा कायर्क्रम व्यवस्थापक में दीपेश अग्रवाल सरार्फ व अशोक अग्रवाल बीड़ी वालों को स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया तथा अच्छी टेंट व्यवस्था के लिए पांड्या टेंट हाउस तथा साउंड व्यवस्था के लिए दाऊजी डीजे साउंड, फोटोग्राफी के लिए सुरेश अग्रवाल फोटोग्राफर को सम्मानित किया गया।समारोह में राकेश बंसल हींग वाले, अतुल अग्रवाल जीके कटेज, राकेश सेकसरिया, देवेन्द्र गोयल रंग वाले, अजय अग्रवाल रंग वाले, हषर् मित्तल, मनीष मित्तल, दिनेश सिंघल, उमेश सिंघल हुंडी वाले, रवि कुमार बिंदल, अनुज कुमार अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल, जलज अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, चंदन गगर्, निष्कषर् गगर्, मोहनलाल, विपुल सिंघानिया, अजय कुमार अग्रवाल घी वाले, सचिन गोयल, सुमित अग्रवाल, पुनीत कुमार पोद्दार, सुनील बंसल, प्रदीप बंसल, उमेश कुमार गगर् क्रोकरी वाले, लोकेश अग्रवाल हींग वाले, मनोज अग्रवाल किराने वाले, मोहन सिंघल, रुपेश गगर्, मदन मोहन अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, गौरव पोद्दार आदि उपस्थित थे। कायर्क्रम का संचालन सभा के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट व कपिल अग्रवाल दाल वालों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अंत में सभा के अध्यक्ष शरद अग्रवाल डिब्बा वालों द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।