Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निःशुल्क गैस कनेक्शन बांटे

निःशुल्क गैस कनेक्शन बांटे

हाथरस। प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के अंतगर्त पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा रुहेरी स्थित मै. सुहानी गैस एजेंसी के साथ मिलकर लाभाथिर्यों को निःशुल्क गैस कनेक्शन बाॅटे गये। इन गैस कनैक्शनों में सिलेण्डर, रेगूलेटर, चूल्हा व पाईप भी साथ थीं।इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीब परिवार की बीपीएल धारक महिलाओं को रियायती दर पर फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की जो योजना है। वह काफी लाभदायक हैं तथा आमतौर पर महिलाएँ घरों में चूल्हा जलाती हैं तथा लकडी, कंडे आदि का उपयोग करती हैं जिसके लिए पयार्वरण से विभिन्न वृक्षों को काटा जाता है और चूल्हे से उत्पन्न होने वाले धुंआँ से कई महिलाएँ विभिन्न रोगों से भी ग्रस्त हो जाती हैं तथा पयार्वरण भी प्रदूषित होता है। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गैस कनेक्शन उज्जवला योजना प्रारंभ की, जिसके तहत भारत के गरीब ग्रामीण और शहरी परिवार को मुख्यतः बीपीएल धारक महिलाओं को रियायती दर पर गैस कनैक्शन उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ लाभार्थी व अन्य नागरिक उपस्थित थे।