Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य सचिव ने महोबा भ्रमण के दौरान जिला महिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को जांचा

मुख्य सचिव ने महोबा भ्रमण के दौरान जिला महिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को जांचा

महोबा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आज महोबा भ्रमण के दौरान बड़ी चंद्रिका माता के दर्शन व पूजा करने के उपरांत जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण कर वहां मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण में मुख्य सचिव महोदय ने मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही मरीजों को फल तथा स्वास्थ्य कर्मियों को बैग वितरित किए। इसके उपरांत कीरत सागर तट पर पहुंचकर कीरत सागर में बोट क्लब, पब्लिक वाई-फाई एवं जी आई टैग प्राप्त महोबा पान की मॉडल शॉप का फीता काटकर उद्घाटन किया। बोट क्लब संचालित होने से अब लोग मदन सागर के साथ-साथ कीरत सागर में भी बोटिंग का आनंद ले सकेंगे। पब्लिक वाई-फाई की सुविधा होने से कीरत सागर तट पर अध्ययनरत छात्र निःशुल्क इंटरनेट सेवा से अपनी पढ़ाई को और मजबूत कर सकेंगे। मौके पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि महोबा के ऐतिहासिक तालाब मदन सागर और कीरत सागर को पर्यटन के लिहाज से भी विकसित किया जा रहा है। यहां पर्यटन विभाग द्वारा कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं। तट के आस-पास सजावटी पौधे लगाए जा रहे हैं ताकि कालांतर में महोबा की यह जगह अपने आप में आकर्षण का केंद्र होगी।इस दौरान मंडलायुक्त चित्रकूट धाम दिनेश कुमार सिंह, आईजी के सत्य नारायण, एसपी सुधा सिंह, एडीएम आरएस वर्मा, एएसपी आर के गौतम, डीआईओ सतीश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।