हाथरस। नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला छुड़वाने का कायर् किया जा रहा है एवं नगर पालिका द्वारा नगर पालिका सीमा अंतगर्त के पशुपालकों से कहा है कि यदि कोई भी पालतू पशु शहर में घूमता हुआ पाया जाता है तो वह गोवंश पालक के विरुद्ध कानूनी एवं विभागीय कायर्वाही अमल में लाई जाएगी। जिसका समस्त उत्तरदायित्व पालक का होगा। नगर पालिका परिषद के नजूल निरीक्षक यशूराज शमार् के नेतृत्व में कई आवारा पशुओं को पकड़ कर सासनी के पराग डेयरी स्थित गौशाला भिजवाया गया है।