Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब होने पर जताई नाराजगी 

जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब होने पर जताई नाराजगी 

चंदौली। जिलाधिकारीसंजीव सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व विभाग,राजस्व टास्क फोर्स एवं चकबंदी कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।   बैठक में जिलाधिकारी ने विभागावार समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न किये जाने पर पी0डब्ल्यू0डी0 का लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब होने पर नाराजगी ब्यक्त किया । जिलाधिकारी ने कर वसूली मे खराब प्रदर्शन पर आर0टी0ओ0,खनन विभाग तथा चकिया नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपने विभाग के लक्ष्य को पूर्ण करें। अगली समीक्षा बैठक में सभी विभाग अपना लक्ष्य हर हाल में पूर्ण कर के ही बैठक में आएंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्र आर0टी0ओ0 ,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर कृष्ण चन्द्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत  चन्दौली अनिल सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत चकिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे।