Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाल्मीकि जयंती पर गंगा तटों की हुई साफ-सफाई

बाल्मीकि जयंती पर गंगा तटों की हुई साफ-सफाई

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मंगलवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर बाल्मीकि जयंती व शरद पूर्णिमा के पूर्व दिवस पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति गोकना घाट ऊंचाहार रायबरेली द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। समिति के पदाधिकारी पं. जितेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में चले इस अभियान में गंगा तटों पर फैले कूड़े को उठाकर वहां से दूर फेंकने के साथ-साथ इस मौके पर आए लोगों को स्वच्छता को लेकर उन्हें जागरूक भी किया गया।सभी स्नानार्थियों को बताया गया कि मां गंगा को स्वच्छ रखना भी बड़ा पुण्य कर्म है और इसमें जन-जन को सहभागिता निभानी चाहिए।लोगों में इस बात को बताया गया कि जिस प्रकार आप अपनी मां के आंचल को स्वच्छ रखते है।उसी प्रकार से गंगा मां के तट को साफ रखने में मदद करें।इस अवसर पर,अंजना देवी,अर्पित कुमार,सोमेश कुमार आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।