Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छापेमारी में 20 किलो लहन बरामद

छापेमारी में 20 किलो लहन बरामद

सिकन्द्राराऊ। जिला आवकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों व चुनावों के ष्टिगत आवकारी टीम व पुलिस द्वारा ग्राम छोकरा थाना में विमला देवी पत्नी स्व. तेजपाल के घर पर अवैध शराब की बिक्री निमार्ण की शिकायत परदबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग 20 किलोग्राम लहन की बरामदगी करते हुए आवकारी की धारा में अभियोग पंजीत किया गया।
ग्राम लिहा में भी मुकेश पुत्र भूदेव के घर पर अवैध शराब की शिकायत पर दबिश दी गयी। परंतु किसी भी अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी नहीं हुई। अवैध शराब के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान के तहत ग्राम लिहा में ही चैपाल लगाकर लोगों को अवैध शराब से हो रही जनहानि के बारे में सचेत किया गया।