बाबा अनशनकारी को अधिवक्ताओं का मिला समर्थन,सड़क निर्माण हेतु चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी
महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सड़क निर्माण की मांग को लेकर चलाए जा रहे धरने के चौथे दिन प्रदर्शनकारियों ने तहसील गेट पर बैठ प्रशासन की सदबुद्धि व सरकार को जगाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।इस दौरान अधिवक्ता संघ ने भी धरने का समर्थन कर सड़क निर्माण की मांग की। बताते चलें कि महाराजगंज-इन्हौना वाया मऊ मार्ग निर्माण की मांग को लेकर अनशनकारी बाबा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के चौथे दिन प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल से पैदल मार्च कर तहसील गेट पहुंच ढोलक मंजीरे के साथ प्रशासन की सदबुद्धि एवं मौजूदा सरकार को बदहाल सड़क के निर्माण को जगाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध व्यक्त किया। आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में अधिवक्ता संघ ने भी पहुंच कर मांग को जायज बताते हुए धरने को अपना समर्थन दिया।प्रदर्शनकारियों के नेतृत्वकर्ता रणविजय सिंह ने कहा कि सो रही सरकार को जगाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है।जिससें कुम्भकर्णी नींद में सों रही सरकार,जनप्रतिनिधि एवं लोकनिर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को सड़क निर्माण की सदबुद्धि प्राप्त हो सके।इस मौके पर रणविजय सिंह,दिलीप शर्मा,रमाशंकर शर्मा,रघुवीर,अनिल शर्मा,रामनरेश,विन्ध्या,दीपक रावत, नीरज,रंजीत बीडीसी,रामस्वरूप,अकबर,श्यामलाल वर्मा, साहबदीन,शिवशंकर वर्मा,ध्रुवतारा,राहुल रावत, रामओतार,दसऊ,साहिल,सत्यनाम,अधि वक्ता ज्योति प्रकाश अवस्थी,प्रदीप श्रीवास्तव,सुशील पांडे,अतुल पांडे, राधेश्याम,मनीष तिवारी,संजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।