Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » करवा चौथ पर नव विवाहित महिलाओं में दिखी खुशी

करवा चौथ पर नव विवाहित महिलाओं में दिखी खुशी

बाजारों में महिलाओं की खरीददारी में दिखी रौनक
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। करवा चौथ के त्यौहार पर सुहागिनों ने पूजा पाठ करते हुए इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। अंत मे पतियों ने महिलाओं के व्रत को मिठाई और जलपान कराकर व्रत को पूरा कराया। करवा चौथ को लेकर दिन भर सुहागिन महिलाओं की बाजारों में खरीदारी का दौर शुरू रहा। महिलाओं ने निर्जला व्रत रखते हुए रात में चांद देखने के बाद अपने व्रत को तोड़ा। कोरोनाकाल के बाद इस बार का करवा चौथ का व्रत बेहद खास रहा। इस बार भी चौथ पर शुभ संयोग रहा। इस बार भी महिलाओं के लिए यह व्रत बहुत अच्छा रहा, शुभ संयोग सुहागिनों के लिए व सौभाग्य का संयोग भी बना रहा। वहीं पहली बार शादी के बाद नवविवाहिताओं ने भी अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखा और नवविवाहिता महिलाओं में एक अलग खुशी देखने को मिली ऐसी नवविवाहिता महिलाओं ने अपने शादी के जोड़े में सज-धज कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। दिनभर बाजारों में महिलाओं ने जमकर खरीददारी की लईया, चूरा, खोटिया, चिरैया की भी जमकर खरीददारी की गई। इस त्यौहार पर घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए गए। जिन्हें पूजा भोग में सम्मिलित कर परिवारी जनों ने भोजन का लुत्फ उठाया।
प्रधानाचार्य गौरी वर्मा बताती हैं कि पहली बार करवा चौथ के व्रत को रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की, मात्र तीन माह बाद ही इस त्योहार में पूजा व्रत करने का मौका मिला और उनके हाथों से प्रसाद व जल पीकर व्रत को तोड़ा, इस व्रत के बाद बहुत खुशी मिली और मन प्रफुल्लित रहा।