हाथरस। कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए आमजन में जागरूकता और सजगता जरूरी है। यदि सभी लोग कोविड-19 नियमों के प्रति जागरूक रहें तो पूरे देश में इस महामारी को नियंत्रित किया जा सकता है। भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। मास्क, सैनिटाइजर तथा बार-बार हाथ धोने के साथ टीकाकरण बेहद आवश्यक है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ड. चतुर सिंह ने कहा कि कोरोना की दोनों वैक्सीन सुरक्षित हैं। लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें। जल्द अपना वैक्सीनेशन करवाएं। कोरोना महामारी से बचाव में सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सीनेशन जरूरी है। कोरोना से दूरी बनाने के साथ ही वैक्सीनेशन कोरोना संक्रमित होने पर भी पूरी तरह से सुरक्षित स्वास्थ्य बनाए रखने में सहयोगी होती है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण सुरक्षा का मजबूत आधार है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ड. विजेन्द्र सिंह ने कहा कि टीकाकरण को लेकर लोग जागरूक व उत्साहित दिख रहे हैं। बड़ी संख्या में युवा भी टीकाकरण कराने के लिए आ रहे हैं। विभिन्न गतिविधियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोग इसके महत्व को समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने में आशा व आंगनबाड़ी कायर्कत्री खासी भूमिका निभा रहीं हैं। मेगा कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं। जनपद में करीब नौ लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। सभी को आगे आकर वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी चाहिए। साथ ही प्रतिरक्षित व्यक्ति कोविड-19 प्रोटोकल का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए नियमित रूप से साबुन से हाथ धोते रहें, बिना मास्क या फेस कवर के घर से बाहर न निकलें, छींकते समय हमेशा रुमाल, टिशू और फिर अपनी बाजू का उपयोग करें, बिना हाथ धोए अपने चेहरे को छूने से बचें, किसी से बात करते समय कम से दो गज दूरी बनाकर रखें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड. चंद्रमोहन चतुवेर्दी ने कहा कि हम जल्द से जल्द जनपद के सभी लोगों को प्रतिरक्षित करने की तरफ अग्रसर हैं।