हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, गोवधर्न पूजा, भैया दूज आदि के दौरान जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुढ बनाये रखने के ष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली मय पुलिस फोर्स के साथ शहर के सासनी गेट चैराहा, कमला बाजार, सरार्फा बाजार, घण्टाघर, रामलीला मैदान, पंजाबी बाजार आदि मुख्य बाजारों व स्थानों में पैदल गश्त किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के मुख्य बाजारों, स्थानों पर भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। इस दौरान दुकानदारों, व्यापारियों से कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा आगामी त्यौहारों को सौहादर्पूणर् एवं शान्तिपूवर्क मनाने की अपील की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा गश्त के दौरान क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था हेतु लगायी गयी ड्यूटियों को चैक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कमिर्यों को आवश्यक दिशा निदेर्श दिये गये। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना वायरस के बचाव हेतु जागरुक करते हुये शासन द्वारा निगर्त दिशा निदेर्शों का पालन कराये जाने हेतु आवश्यक निदेर्श दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहारों के ष्टिगत शहर में सतकर् ष्टि रखने हेतु तथा आवागमन मागर् पर बैरिकेटिंग व रूट डायवजर्न के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निदेर्शित किया गया। साथ ही त्यौहारों के दौरान भीड़-भाड़, माकेर्ट वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, वस्तुओं की गहनता से चैकिंग करने हेतु तथा त्यौहारों के ष्टिगत शहर मे सतर्कता ष्टि रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निदेर्शित किया गया।