Tuesday, April 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रेन की चपेट में आने से महिला सहित 2 की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से महिला सहित 2 की मौत

हाथरस। कस्बा हाथरस जंक्शन स्थित रेलवे स्टेशन के निकट आज एवं रात्रि को एक महिला सहित दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से ददर्नाक मौत हो गई तथा दोनों की मौत की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।बताते हैं थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव देवी नगर निवासी करीब 50 वर्षीय कृष्णा कुमारी पत्नी विनोद कुमार सेंगर आज सुबह दवा लेने के लिए जा रही थी और रेलवे लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उनकी मौके पर ही ददर्नाक मौत हो गई। जबकि रात्रि को किसी सवारी गाड़ी से एक यात्री करीब 28 वषीर्य लक्ष्मीकांत पुत्र रामचंद्र निवासी गांव मिसोलीपुर जनपद हमीरपुर शायद नींद की झपकी आ जाने पर ट्रेन से गिर पड़ा और उसकी ददर्नाक मौत हो गई। उक्त दोनों लोगों की मौत की खबर से उनके परिजनों में भारी कोहराम मच गया है और घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए थे। जबकि मृतकों के शवों को जीआरपी द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है और अग्रिम कायर्वाही की जा रही है।