फिरोजाबाद। यादव महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर सिंह यादव के निर्देशन में जिलाध्यक्ष विनोद यादव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डा.अवधेश यादव के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी टूण्डला से ज्ञापन सौंपा। जिसमें सजातीय बंधुओ पर डकैती एवं जान से मारने के प्रयास की धाराओ में सत्ता के दबाव में झूठे मुकदमें लिखे जाने का आरोप लगाया गया। वहीं निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की गई।जिलाध्यक्ष विनोद यादव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ० अवधेश यादव ने ज्ञापन में कहा कि 24 अक्टूबर को राजीव यादव एवं उसके साथियों पर डकैती का फर्जी मुकदमा भाजपा नेताओें का पुलिस प्रशासन पर अनैतिक राजनैतिक दवाव एवं जातिवादी मानसिकता के कारण दर्ज कर दिया गया था। जबकि प्रकरण यह था कि मोटरसाइकिल के टकराने को लेकर विवाद हुआ था। राजीव यादव और उसके साथियों के साथ मारपीट भी की गई थी। प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्राधिकारी से कहा कि राजीव यादव की तहरीर पर मुकदमा कायम किया जाए और राजीव यादव एवं उनके साथियों पर जो फर्जी मुकदमा डकैती का लिखा गया है उसमें निष्पक्ष जांच कर इन लोगों को न्याय दिया जाए। क्षेत्राधिकारी टूंडला ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है और इनकी तहरीर लेकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। यादव महासभा ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो यादव महासभा रणनीति बनाकर उग्र आंदोलन करेगी। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर सिंह यादव, राजेश यादव, रिषभ यादव जिला महासचिव, अजीत यादव, सनी यादव,वीलेश यादव, संदीप यादव एड० आदि लोग उपस्थित रहे।