Tuesday, April 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता जागरूक होंगे तभी होगा शत प्रतिशत मतदान

मतदाता जागरूक होंगे तभी होगा शत प्रतिशत मतदान

फिरोजाबाद। एक नवंबर से शुरू हो रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो गई है। वहीं बच्चों द्वारा भी लोगों को जागरूक करने को तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि इसके अंतर्गत इंटर कॉलेजों में वोटर हेल्प डेस्क एवं जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रंगोली, रैली, स्लोगन आदि का आयोजन किया जा रहा है। आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने को कहा गया है। जिसमें विद्यार्थी अपने अपने गली मोहल्लों में लोगों को जागरूक करने के लिए एक नई पहल का आयोजन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थी अपनी गली मोहल्लों में पड़ोसियों से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं कि 18 वर्ष या उसके ऊपर का कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची से छूटने ना पाए और मतदान के दिन बूथ पर जाकर वोट जरूर डालें तथा वोटर कार्ड बने हैं या नहीं। नहीं बने तो एक नवंबर से पुनरीक्षण अभियान में अपना वोटर कार्ड अवश्य बनवाए। वोट की शक्ति के बारे में लोगों को बताएं, उनसे चर्चा करें जिससे आने वाले चुनाव में सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।