Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना के तहत आवेदन पत्र 05 जून तक जमा करें

कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना के तहत आवेदन पत्र 05 जून तक जमा करें

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें गत तीन वर्षों या उससे अधिक समय से अथवा आज तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय से ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, सहायक उपकरण जैसे बैसाखी, श्रवणयंत्र, वॉकिंग स्टिक प्राप्त नहीं हुए हैं, और जिन दिव्यांगों को इन उपकरणों में किसी भी उपकरण की आवश्यकता है, तो ऐसे दिव्यांगजन जिनकी वार्षिक आय 46,080 रूपये (ग्रामीण क्षेत्र) एवं 56,460 रूपये (शहरी क्षेत्र) से अधिक न हो, तथा विकलांगता 40 प्रतिशत से कम न हो, वह अपना दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र व आधारकार्ड व किसी भी सरकारी डाक्टर से स्पष्ट रिपोर्ट के साथ संस्तुति सहित दिनांक 05 जून 2017 तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करायें। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के आवेदन पत्र कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी हाथरस के विकास भवन, कमरा नंबर 104 से किसी भी कार्य दिवस में निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं ।