Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » त्रिपुरा हिंसा को लेकरअखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा ने दिया ज्ञापन

त्रिपुरा हिंसा को लेकरअखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा ने दिया ज्ञापन

कानपुर।अखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पुलिस कमिश्नरको सौंपा।और कहां त्रिपुरा के अंदर सोची समझी साजिश के तहत मुसलमानों को निशाना बनाकर कट्टरपंथी भगवा धारी गुंडे मुसलमानों के धार्मिक स्थल मस्जिदों दरगाह घरों में आग लगा रहे हैं। और चुन.चुन कर हत्याएं कर रहे हैं, सरकार नपुंसक बनी तमाशा देख रही है, गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिससे लगातार उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं। कट्टरपंथी सोच रखने वाले यह लोग देश के अंदर एकता भाईचारा सद्भावना को नहीं देखना चाहते हैं, हमेशा कभी रेलिया निकालकर महापुरुषों की शान में गुस्ताखियां करते हैं कभी विशेष समुदाय को निशाना बनाकरआपत्तिजनक नारे लगाकर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। जिसकी नजीर त्रिपुरा जैसी घटना है, आज पूरा त्रिपुरा दंगे की आग में जल रहा है। सरकार दंगे को काबू करने में असफल है ऐसी सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। वही त्रिपुरा को सेना के हवाले किया जाए, जिससे वहां शांति और इंसाफ कायम हो सके। इस मौके पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म गुरुओं ने एक सुर में कहा कि मानवता पर जुल्मों बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम सब एक हैं। मुख्य रूप से शहर काजी मुफ्ती साकिबअदीब, महामंत्री महबूब आलम खान, पादरी डायमंड युसूफ, इस्लाम खान आजाद, सुरेश गुप्ता, सरदार राजेंद्र सिंह, अमित चौरसिया, हाजी आमिर खान, मोहम्मद शारिक, इमरान खान एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।