Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्नि पीड़ितों को पूर्व विधायक ने भेजी सहायता,हर संभव मदद का दिया आश्वासन

अग्नि पीड़ितों को पूर्व विधायक ने भेजी सहायता,हर संभव मदद का दिया आश्वासन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पूर्व विधायक व राजा अरखा कुंवर अजय पाल सिंह ने हाल ही में ऊंचाहार के एक गांव में आग लगने से हुई क्षति के पीड़ितों को आर्थिक मदद भेजी है।क्षेत्र के गांव रतापुर निवासी संगम लाल पंडा व सोहनलाल पंडा के यहां आग लग जाने के कारण संपूर्ण घर और सामग्री जलकर राख हो गई थी। जिसमें गेहूं,चावल, तेल,कंबल व कपड़े आदि सब जलकर राख हो गया था। इस घटना की जानकारी होते ही पूर्व विधायक राजा हर का कुंवर अजय पाल सिंह ने अपने द्वारा शनिवार को राहत सामग्री लेकर कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओ को पीड़ित परिवार के घर भेजा।जिसके बाद राहत सामग्री और सहायता राशि को लेकर बाबा भीखम सिंह,अरुण सिंह,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव /प्रभारी विधानसभा ऊंचाहार महेश प्रसाद शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंभू शरण पाल,युवक कांग्रेस के नेता साजु नकवी,पूर्व प्रधान कंदरावा पवन सिंह पीड़ित परिवार के गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की। पूर्व विधायक के द्वारा भेजी गई सहायता में खाद्यान्न के साथ-साथ वस्त्र व नगद राशि भी शामिल है।इसके बावजूद भी ऊंचाहार के पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह जी द्वारा भी पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही आपको इस आपदा से उबरने के लिए सांसद श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा और मदद की जाएगी।