क्षेत्र के सड़क हादसों में घायल होने वालों के चौंका देते हैं आंकड़े
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में एक अधेड़ समेत तीन लोग घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल एक युवक को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पहली घटना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर सबीसपुर के निकट की है। जहां गुरुवार की दोपहर बाद अनियंत्रित कार की टक्कर से साइकिल सवार अंकित कुमार 27 वर्ष पुत्र सरवन निवासी नरौली थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ व पैदल जा रहे अधेड़ सुरजबली 57 वर्ष निवासी सबीसपुर घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां से अंकित कुमार को हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।वहीं टक्कर मारने वाली कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दूसरी घटना लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर मदारीगंज मोड़ के निकट की है जहां सड़क पार करते वक्त बाइक की टक्कर से पप्पू मौर्या 38 वर्ष निवासी पट्टी रहस कैथवल घायल हो गया।जिसे राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के. शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोग सीएचसी आये थे।जिसमें गंभीर रूप से घायल एक युवक को जिला अस्पताल भेजा गया है।