Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट से तीन लोग घायल, केस दर्ज

मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट से तीन लोग घायल, केस दर्ज

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के सलीमपुर भैरों उर्फ अकोढ़िया गांव में शुक्रवार की रात रास्ते से पानी निकलने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसमें गंभीर रूप से घायल एक युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।वहीं मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते हैं कि गांव निवासी लवकुश व टुन्नू विश्वकर्मा के बीच रास्ते में पानी निकलने का विवाद चल रहा है।शुक्रवार की रात इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई और जमकर दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले। जिसमें एक पक्ष से लवकुश कुमार व दूसरे पक्ष से टुन्नू व नंन्हे घायल हो गए।परिजनों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।जहां से लवकुश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के.शर्मा ने बताया कि मारपीट में घायल तीन लोग सीएचसी आये थे।जिसमें एक व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा गया है।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि लवकुश की तहरीर पर टुन्नू विश्वकर्मा,नन्हे विश्वकर्मा व कल्लू सैनी व टुन्नू की तहरीर पर लवकुश व माया देवी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।