Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईद की तैयारियों को लेकर डीएम व एसएसी ने किया निरीक्षण

ईद की तैयारियों को लेकर डीएम व एसएसी ने किया निरीक्षण

2017.05.26 10 ravijansaamna
डीएम व एसएसपी ईदगाह का निरीक्षण करते

गांधीपार्क स्थित ईदगाह में देखी व्यवस्थाऐं
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। ईद की तैयारियों को लेकर आज शुक्रवार देर शाम डीएम नेहा शर्मा व एसएसपी अजय कुमार ने संयुक्त रूप गांधी पार्क स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया। ईद की तैयारियों को डीएम नेहा शर्मा ने ईदगाह का निरीक्षण किया। डीएम नेहा शर्मा ने नगर आयुक्त प्रमोद कुमार का साफ-सफाई का दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। वहीं इमामबाड़ा का निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसएसपी अजय कुमार को शहर काजी सैय्यद शहननियाज अली ने बताया कि ईद पर बाजारों में खासी भीड़-भाड़ रहती है। इस पर डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि बाजारों में प्रर्याप्त पुलिस फोर्स रहेगा। वहीं एसपी अजय कुमार ने कहा कि ईद पर बाजारों में महिला पुलिस भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेगी। सभी थाना प्रभारियों को इसके लिये निर्देशित किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र बहादूर सिंह, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार मौजूद रहे।