Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गेल गैस की पाइप स्थानान्तरित कराने की मांग

गेल गैस की पाइप स्थानान्तरित कराने की मांग

2017.05.26 11 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। हिंद विकास पार्टी श्रमिक संगठन के बैनर तले 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में स्थानीय गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। संगठन द्वारा इस संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। शहरी क्षेत्र की घनी आबादी में संचालित कांच कारखानों को शहर से बाहर स्थानान्तरित करने, श्रमिकों की उपस्थिति 12 नंबर फार्म में दर्ज कराने, शहरी क्षेत्र से गुजर रही गेल गैस की पाइप लाइन को बदलवाने और प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को तुरंत सील कराने की मांग को लेकर आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के पूर्व हिंद विकास श्रमिक संगठन के अध्यक्ष गुमान सिंह ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने और धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन के पदाधिकारी और अनेक श्रमिक नेता मौजूद थे।